श्रीनगर। कश्मीर घाटी में नार्को टेरर के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने सीमांत कुपवाडा जिले में 13.5 किलोग्राम नशीले पदार्थ को बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तर किया है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 65 करोड़ रुपए आंकी गयी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को उत्तर कश्मीर के कुपवाडा जिले में सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान दो नार्को-टेरर के सदस्यों को गिरफ्तार कर सुरक्षा बलों ने उनके पास से 13.5 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 65 कराेड़ रुपए आंकी गयी है। सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार तस्करों के पास से दो पिस्तौल ओर चार हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं।
उन्होंने इसे एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा है कि मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस महीने के दौरान कुपवाडा जिले में नशील पदार्थों की यह दूसरी बड़ी खेप बरामद हुई है। गत 11 जून को सुरक्षा बलों ने कुपवाडा के हंदवाडा में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड किया था। सुरक्षा बलों ने एलईटी के तीन सहयोगियों से 1.34 करोड़ रुपये की नकदी और 21 किलोग्राम हेराेइन बरामद की थी जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपए आंकी गयी होगी।
बाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की अगुवाई में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया, जो नशील पदार्थों की आपूर्ति के मामले की तह तक पहुंचने और इसका पता लगाने के लिए की गई थी।