अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में नौ कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। जिले में अब तक 20 मौत हुई है।
चिकित्सा विभाग के सूत्रों ने बताया कि इनमें दूसरे स्थानों से आए प्रवासियों की संख्या सर्वाधिक है। अजमेर शहर के अलावा सरवाड़, केकड़ी, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, पुष्कर, पीसांगन, अरांई आदि क्षेत्रों में पिछले तीन महीनों में सर्वाधिक मरीज मिले हैं जिसके चलते पूरा अजमेर जिला कोरोना पोजिटिव मरीजों से अछूता नहीं है।
आज आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अजमेर जिले में नौ नए पोजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें चार ब्यावर, दो जवाजा, एक सरवाड़ और दो शहरी क्षेत्रों पन्नीग्राम चौक एवं अजय नगर क्षेत्र से है। इनमें चार पुरुष, चार महिला तथा सरवाड़ से आने वाला बारह वर्षीय बच्चा शामिल हैं।
कल किशनगढ़ मूल के एक पोजिटिव की बीकानेर में दौराने इलाज मृत्यु होने के बाद अजमेर जिले में मृतकों का आंकड़ा बीस को छू गया है। पोजिटिव मरीजों की संख्या में नित रोज हो रहे इजाफे के बावजूद सरकारी दावे रिकवरी दर बेहतर होने के साथ साथ मृत्यु दर को बहुत कम बता रहे हैं।
राजस्थान में 175 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 17119 पहुंची, 396 मौत