अयोध्या। उत्तर प्रदेश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ओर जहां जोर शोर से जुटे हैं तो उनका ध्यान अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की ओर भी हैं।
उन्होंने रविवार को पहले गोंडा में कोरोना की रोकथाम की उपाय की समीक्षा की और कोविड 19 अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए किए जा रहे इंतजाम की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
गोंडा के बाद आदित्यनाथ अयोध्या आए और हनुमानगढ़ी में हनुमान लला के दर्शन किए तथा मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट के अधिकारियों से भी बात की।
राज्य में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने के आदित्यनाथ के प्रयास की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दो दिन पहले प्रशंसा की थी और कहा था कि नेतृत्व अगर कुशल हो तो चुनौतियों को भी अवसर में बदला जा सकता है।