Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विश्व में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक करोड़ एक लाख से अधिक - Sabguru News
होम World Asia News विश्व में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक करोड़ एक लाख से अधिक

विश्व में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक करोड़ एक लाख से अधिक

0
विश्व में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक करोड़ एक लाख से अधिक
Number of corona infection is more than 10 million in the world
Number of corona infection is more than 10 million in the world
Number of corona infection is more than 10 million in the world

बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा दुनिया भर में इससे संकमण के मामले लगातार बढ़ते हुए एक करोड़ एक लाख से अधिक हो गये और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी पांच लाख से अधिक हो गयी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,17,326 हो गयी है जबकि 5,01,281 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 19,459 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,48,318 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 380 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,475 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,10,120 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,21,723 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 25,48,617 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 125,803 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 13,44,143 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 57,622 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 633,563 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9060 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3,12,640 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,634 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 2,79,419 और मृतकों की संख्या 9317 हो गयी है। चिली में अब तक कोरोना वायरस से 2,71,982 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 5509 है।

आठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 248,770 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,343 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 2,40,310 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,378 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 222,669 हो गई है और 10,508 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको फ्रांस से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 216,852 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 26,648 लोगों की मौत हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 199,476 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,781 लाेगों की मौत हो चुकी है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है। यहां अब तक 2,02,955 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4118 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 197,239 हो गयी है और 5097 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के संक्रमण अथवा इससे मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। यहा अब तक 194,693 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,968 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,757 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,641 लोगों की मृत्यु हुई है।

कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9732, कनाडा में 8582, नीदरलैंड में 6124, स्वीडन में 5280, इक्वाडोर में 4429, स्विट्जरलैंड में 1962, आयरलैंड में 1735 और पुर्तगाल में 1564 लोगों की मौत हुई है।