नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर संजय डोभाल का कोरोना संक्रमण से न उबर पाने के कारण सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 52 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद तिहाड़ा ने डोभाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे दिल्ली की क्रिकेट के लिए गहरी क्षति बताया है।
संजय डोभाल के दो बेटों में से एक सिद्धांत राजस्थान के लिए रणजी खिलाड़ी है जबकी एकांश दिल्ली का अंडर-23 खिलाड़ी है। डोभाल खुद रणजी ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे लेकिन उन्होंने जूनियर क्रिकेटरों को कोचिंग दी थी। वह एयर इंडिया की तरफ से खेला करते थे। वह सोनेट क्रिकेट क्लब की तरफ से भी खेले थे और उन्हें तारक सिन्हा ने कोचिंग दी थी। वह डीडीसीए से भी जुड़े रहे थे।
डोभाल न्यूमोनिया से पीड़ित थे और उन्हें चार टेस्ट से गुजरना पड़ा था और तीन सप्ताह बाद जाकर उनके कोरोना से पॉजिटिव होने का पता चला था।