अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसी डाक बंगला पर एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। जैन ने कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों मे लगातार वृद्धि कर जनता पर अनावश्यक बोझ डालने का काम किया जिससे आम आदमी में भारी पीड़ा व असंतोष व्याप्त हैं।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देशवासी कोरोना महामारी एवं आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, वही दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों तथा उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क पर बार बार वर्द्धि कर मुनाफाखोरी का काम कर रही हैं।
इस अवसर पर देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौर, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, नाथूराम सिनोदिया, महेंद्र सिंह रलावता, रामस्वरूप चौधरी, राजेंद्र गोयल, प्रताप यादव, शिव कुमार बंसल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान, मंजू बलाई, अमोलक सिंह छाबड़ा, विष्णु माथुर, नौरत गुर्जर, अशोक बिन्दल, श्याम प्रजापति, महेश चौहान, महेश ओझा, शैलेंद्र अग्रवाल, डॉ संजय पुरोहित, डॉ मयंक शुभम, डॉ सुरेश गर्ग सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।