Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes july month doctor and marij aur girl and boy - Sabguru News
होम Humor टीचर पप्पू से बहुत परेशान थी

टीचर पप्पू से बहुत परेशान थी

0
टीचर पप्पू से बहुत परेशान थी
funny jokes feb month teacher and student aur monu and girl
funny jokes july month doctor and marij aur girl and boy
funny jokes july month doctor and marij aur girl and boy

पति ने सुबह सुबह सेव बनायी

पति – जानेमन जरा इधर आओ

बीवी – क्या है ?

पति – देखो ना
मैं शेविंग करने के बाद 10 साल ज्यादा जवान लगता हूँ

बीवी – तो दिन में शेव क्यों बनाते हो
रात को बनाया करो जी 🙂 🙂

===============================

लड़की बाबाजी के पास गयी
लड़की – बाबाजी मेरी शादी कब होगी बताओ ना

बाबा – तेरा नाम मीना है

लड़की – हाँ हाँ बाबा

बाबा – तू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ती है

लड़की – हाँ बाबा आप तो अन्तर्यामी हैं

बाबा – तू 12 वीं क्लास में है

लड़की – हां बाबा आगे बताइये ना

बाबा – आगे कहाँ से बताऊं
अगली बार कुंडली लाना ये स्कूल का रिजल्ट कार्ड नहीं 🙂 🙂

===============================

संता की आखों में चोट लग गयी
डॉक्टर – क्या हुआ आँख में क्या लग गया

संता – मैं जब भी सोता हूँ सुबह मेरी आखों में चोट ही मिलती है

डॉक्टर – ऐसा कैसे हो सकता है ?

संता – मेरे साथ तो रोज होता है

डॉक्टर – मेरे सामने सो के बताओ

संता जैसे ही बेड पे लेता डॉक्टर ने जोर का थप्पड़ मारा

डॉक्टर – साले सोते टाइम चश्मा तो उतार दिया कर 🙂 🙂

===============================

लड़की बहुत ज्यादा मेकअप करके डॉक्टर के पास गयी

डॉक्टर – क्या तकलीफ है आपको

लड़की – मैं तो कितनी खूबसूरत दिखती हूँ

लेकिन मुझे पूछना है कि ये बदसूरत लड़कियां कैसे पैदा होती है

डॉक्टर – इस बात का जवाब तो आपकी माँ से अच्छा
कोई नहीं दे पायेगा 🙂 🙂

===============================

बेटी बाथरूम से निकली तो भी उसके हाथ में फोन लगा था
पापा – हमेशा फोन में लगी रहती है

बेटी – सॉरी डैड

पापा – तू जब फ्री होती है तो क्या करती है

बेटी – फोन चार्ज करती हूँ

पापा – और फ्री कब होती है

बेटी – जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है 🙂 🙂

डैड बेहोश 🙁

===============================

टीचर पप्पू से बहुत परेशान थी
टीचर – पप्पू अपना बैग से सारी किताबें निकाल

पप्पू – निकाल ली मैडम

टीचर – ये किताब किसकी है ?

पप्पू – कागज की है

टीचर – ये तो मुझे भी पता है कागज की है

पप्पू – तो फिर पूछ क्यों रही हो 🙂 🙂

===============================