चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के सरदार शहर में नसबंदी ऑपरेशन किए जाने के बाद एक युवती की मौत होने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार 29 जून को सरदारशहर के सरकारी अस्पताल में एक गैर सरकारी संगठन शुभम पैरामेडिकल समिति, बीदासर द्वारा नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था। इस में डॉ पवन शर्मा एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों ने नसबंदी ऑपरेशन किए थे।
शिविर में ऑपरेशन करवाने के लिए आई मैना देवी (22) की ऑपरेशन किए जाने के कुछ ही देर बाद तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों ने उपचार किया, लेकिन हालत नहीं सुधरने पर चूरू के डीबीएच सरकारी अस्पताल भेज दिया जहां मैना देवी की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि उसके पति दीपासिंह ने शुभम पैरामेडिकल समिति के पदाधिकारियों, डॉ. पवन शर्मा और शिविर में शामिल हुए पैरामेडिकल स्टाफ पर लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।