मुंबई। मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में वाईआरएफ कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा के साथ पूछताछ के लिए समन भेजा है।
सुश्री शर्मा को दूसरी बार पूछताछ के लिए भी बुलाया जा रहा है। इसके पहले उन्हें 28 जून को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बांद्रा पुलिस के अनुसार भंसाली को एक समन भेजा गया जिसमें उन्हें शानु शर्मा के साथ अगले कुछ दिनों में थाने में पेश होने के लिए कहा गया है।
मुंबई पुलिस ने मामले में अब तक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। इस सूची में संजना सांघी, रिया चक्रवर्ती, मुकेश छाबड़ा, वाईआरएफ के दो पूर्व अधिकारी, शानू शर्मा और रोहिणी अय्यर शामिल हैं। सुशांत के दोस्तों और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ हुई है।
निर्देशक शेखर कपूर और कंगना रनौत से भी इस मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने की संभावना है जबकि कपूर सुशांत के साथ पानी नामक एक फिल्म में काम कर रहे थे, जिसका नाम बाद में आश्रय हो गया। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस मामले में मुखरता के साथ उद्योग में भाई-भतीजावाद और पक्षपात होने का आरोप लगाया था।