औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के फफूंद क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि फफूंद क्षेत्र के एक गांव निवासी 12 वर्षीय बालिका शुक्रवार की दोपहर गांव के बाहर मक्का के खेत में शौच को गई थी, तभी उसी गांव निवासी वहशी मंगल सिंह पुत्र करन सिंह वहां जा धमका। धमकी देते हुए नाबालिग को पकड़कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, जिससे वह बेहोश हो गई। बालिका को बेहोश देख वह मौके से भाग निकला।
काफी देर बाद होश आने पर नाबालिग गंभीर हालत में किसी तरह बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी होते ही पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल औरैया भेजा, जहां पर चिकित्सकों ने किशोरी की गंभीर हालत देखते हुए उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।
फफूंद के थानाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा है और पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।