बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, इसी क्रम में शनिवार को 22 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये जबकि एक संक्रमित की मौत हो गयी।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना ने बताया कि शाम से पहले 22 नए कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए हैं। इससे बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 437 हो गयी है।
जानकारी के अनुसार इनमें पांच संक्रमित गंगाशहर क्षेत्र के एक ही परिवार के हैं। वहीं एक रानीबाजार क्षेत्र से, एक चौपड़ा स्कूल के पास का और एक अन्य श्रीरामसर क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं आज सुबह कोविड अस्पताल में उपचार रत युवक की मौत हो गई। इससे मौत का आंकड़ा जिले में 18 पर पहुंच गया है। शाम को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में आए 14 संक्रमितों में से तीन अम्बेडकर कॉलोनी, तीन पटेल नगर के, रामपुरा बस्ती, शिवबाड़ी, अम्बेडकर सर्किल, लक्ष्मीनाथजी की घाटी, किशोर गृह के पास, ठठेरों का मोहल्ला, इन्द्रा कॉलोनी के निवासी हैं। वहीं एक संक्रमित लूणकरनसर क्षेत्र का है।