अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नव नियुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सोमवार रात कार्यभार ग्रहण कर लिया। यहां से स्थानांतरित किए गए कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता अजमेर जिले के शहरी अथवा देहाती क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ कोरोना पर नियंत्रण बनाए रखना बताया। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन और निर्धारित मानकों के साथ कोरोना पर नियंत्रण पर जोर दिया। साथ ही मौसमी बीमारियों व टिड्डी दलों को वर्तमान की बड़ी चुनौती बताया।
इसके बाद कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ रात में ही संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय कोविड-19 वार्ड, कायड़ स्थित कोविड केयर सेंटर के अलावा पंचशील, रामनगर, वैशाली नगर, कोटड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करके अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके सोनी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक संदिग्धों को गंभीरता से लेने और उनके लिए सौ अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।