Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में कोरोना के नये मामले 2187, मृतक संख्या 3300 पहुंची - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में कोरोना के नये मामले 2187, मृतक संख्या 3300 पहुंची

दिल्ली में कोरोना के नये मामले 2187, मृतक संख्या 3300 पहुंची

0
दिल्ली में कोरोना के नये मामले 2187, मृतक संख्या 3300 पहुंची
Corona case crosses 1.9 lakh in delhi
Corona case crosses 1.9 lakh in delhi

नई दिल्ली। राजधानी में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन राहत की बात रही कि नये मामल़ों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही।

स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नये मामले 2089 रहे और कुल संक्रमितों का आंकडा एक लाख नौ हजार 140 पर पहुंच गया। इस दौरान 2468 मरीजों के स्वस्थ होने से 84,694 लोग वायरस को मात दे चुके हैं। कल रिकार्ड 4027 मरीज ठीक हुए थे। इस अवधि में 42 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3300 पहुंच गयी।

इस दौरान चिंता बढ़ाने वाली बात यह रही कि निषिद्ध जोनों की संख्या 71 बढ़कर 633 पर पहुंच गई।

सोमवार को नये मामले घटकर 1379 रह गए थे। इससे पहले दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा दो लाख से भी अधिक है। दिल्ली में सक्रिय मामल़ों की संख्या भी घटकर आज 21146 रह गई।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 7,47,109 पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 22,961 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 10129 और रैपिड एंटीजेन जांच 12832 थी।

तीन जुलाई को रिकार्ड 24165 जांच की गई थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 39321 हो गया है।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15,244 हैं जिसमें से 4613 पर मरीज हैं जबकि 10,631 खाली हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 12,272 मरीज रह गई।