अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने वर्तमान राजनीतिक माहौल के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाया है कि वे सत्ता में रहकर इंटेलिजेंस एवं एसओजी का दुरुपयोग कर रहे हैं।
देवनानी ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए कोरोना का सहारा लेकर राज्य की सीमाओं को सील करने का जो काम कर रहे हैं वह लोकतंत्र का घोर अपमान है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच परस्पर आपसी सत्ता स्पर्धा है जिसमें बेवजह भाजपा को घसीटा जा रहा है। राज्यसभा चुनाव के दौरान एकमत का दम भरने वाले ये दोनों नेता चुनाव की स्याही सूखी भी नहीं और सत्ता के लिए दूसरा दौर शुरू कर बैठे।
उन्होंने कहा कि श्री गहलोत पर विधायकों का ही विश्वास नहीं है। अविश्वास का माहौल पनपा हुआ है, सत्तारूढ़ दल हल्के स्तर की राजनीति कर रहा है। गहलोत ने विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रसंग में बकरा और बकरा मंडी जैसे शब्दों का जो इस्तेमाल किया वह निम्न स्तर का और निंदनीय है। राजस्थान की जनता कांग्रेस की इस घटिया राजनीति को महसूस कर रही है और समय की प्रतीक्षा कर रही है जब वह कांग्रेस को सबक सिखाएगी।
सचिन पायलट समर्थक विधायकों के साथ पहुंचे दिल्ली, बैकफुट पर अशोक गहलोत