संता जैसे ही घर लौटा
पत्नी कॉलर पकड़ कर – आज कल फेसबुक पे बहुत शायरी डालते रहते हो?
संता – अरे सोनियो वो तो मैं ऐसे ही …..
पत्नी – ये तेरी जुल्फें है या रेशम की डोर
ये किसके लिए लिखा था..
संता – तुम्हारे लिए ही लिखा है, तेरी कसम..
पत्नी –
.
.
.
.
तो रात को जब खाने में कोई
रेशम की डोर निकल आती है तो
इतना चिल्लाते क्यों हो 🙂 🙂
===============================
लड़की दौड़ी दौड़ी दुकानदार के पास गयी
दुकानदार – क्या हुआ मैडम जल्दी में क्यों हो?
लड़की – घर में मोटा चूहा आ गया है
चूहे मारने की दवाई देना
दुकानदार – दवाई घर ले जाएँगी क्या ?
लड़की –
.
.
.
.
कमीने और क्या मैं चूहा साथ लेकर घूम रही हूँ 🙂 🙂
===============================
मोटू – भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूटे गए?
पतलू – लड़की का रिचार्ज कराने के चक्कर में
मोटू – क्यों भाई?
रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
पतलू –
.
.
.
.
अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,
वो दुकानदार लड़की का भाई निकला 🙂 🙂
===============================
लड़का बहुत देर से बस में बैठी लड़की को लाइन मार रहा था
लड़की – घूर क्यों रहे हो?
लड़का – तुम बहुत सुन्दर हो,
हम कुछ बात शुरू करें
लड़की – पूछो
लड़का – तुम्हारे कितने भाई बहन हैं?
लड़की –
.
.
.
.
तुम्हें मिला के 3 भाई
कहानी खत्म, लड़का बेहोश 🙂 🙂
===============================
टीचर – दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है
पप्पू – मतलब दोस्तों के साथ ज्यादा नजदीकी रखनी चाहिए
टीचर – हाँ, अब बताओ अगर तुम्हारा दोस्त और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों
तो किसे बचाओगे?
पप्पू –
.
.
.
.
दोनों को डूब जाने दूँगा,
साले एक साथ कर क्या रहे थे 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂
===============================
शादी की चौथी साल गिरह पे
पति – आज कुछ नया करते हैं
पत्नी – आज कोई फिल्म देखें क्या ?
पति – कौन सी ?
पत्नी – कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग
पति –
.
.
.
.
ठीक है,
अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो 🙂 🙂
हो गयी लड़ाई 🙂
===============================