जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को 635 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 25571 हो गई वहीं छह और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक मामले जोधपुर में 128, बीकानेर में 106, चूरू में 51,कोटा में 44, राजधानी जयपुर में 39, अलवर में 38, जालोर में 31 बाडमेर में 29, भरतपुर में 11, उदयपुर एवं अजमेर में दस-दस, भीलवाडा में नौ, बूंदी, करौली में आठ-आठ, श्रीगंगानगर एवं नागौर में छह, राजसमंद में पांच, झुंझुनूं एवं दौसा में चार-चार, प्रतापगढ, हनुमानगढ एवं झालावाड में दो-दो, बांसवाडा एवं सिरोही में एक-एक तथा अन्य राज्यों से तीन नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक सर्वाधिक 4052 संक्रमित मामलों के साथ जोधपुर प्रथम स्थान पर है जबकि राजधानी जयपुर में 4002 तथा तीसरे नंबर पर भरतपुर में 1995 एवं चौथे स्थान पर पाली जिले में आए संक्रमितों की संख्या रही है।
विभाग के अनुसार राज्य में आज छह संक्रमित मरीजों की मौत होने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 524 हो गई है। मंगलवार को राजसमंद में दो, अजमेर, अलवर, जयपुर और दूसरे राज्यों से आए में एक-एक संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा।
विभाग के अनुसार 10 लाख 68 हजार 283 लोगों की सैंपल लिए गए जिसमें से 10 लाख 39 हजार 250 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 3999 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में 5759 एक्टिव मामले हैं।