बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले में मंगलवार को 48 और नये कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आये तथा संक्रमितों की संख्या बढकर 994 पहुंच गयी है।
शहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बीते पखवाड़े से एक भी दिन ऐसा नहीं बीता है जब कोई नया संक्रमित केस सामने नहीं आया हो, बढ़ते संक्रमण के हर दिन बीस-तीस से ज्यादा नए संक्रमित केस सामने आ रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीना ने बताया कि पहले चरण में नौ और दूसरे चरण में 10, तीसरे चरण में 13 और चैथे चरण में 16 नए संक्रमित रोगी सामने आए। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 994 हो गया है। जबकि 26 संक्रमितो की मौत हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण का हव्वा अब पहले जैसा नहीं रहा, जबकि रिपोर्ट संक्रमित आते ही पुलिस जाब्ते के साथ चिकित्सकीय टीमें रोगी को लेने पहुंच जाती थी, अब तो युवा उम्र और कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को गृह एकांतवास में भी रखा जा रहा है। जिले में अब तक 79 संक्रमित अपने घरों पर उपचाराधीन है और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आया है।