नई दिल्ली। देश की यात्री कार की अग्रणी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने खराब ईंधन पंप की जांच और उसे दुरुस्त करने के लिए 1,34,885 वैगन-आर और बलेनो मॉडल की कारें वापस मंगाई हैं।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है कि ये कारें 15 नवंबर 2018 से लेकर 15 अक्टूबर 2019 के बीच की हैं। मारुति ने कहा वह स्वेच्छा से इन कारों को वापस मंगा रही है।
कंपनी ने कहा की वैगन-आर की संख्या 56,663 इकाई और बलेनो की 78,222 इकाई हो सकती है। कंपनी ने कहा कि खराबी को दुरुस्त करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।आने वाले दिनों में इस वापसी अभियान के तहत वाहन के मालिक से कंपनी के प्राधिकृत डीलर संपर्क करेंगे।