जयपुर। राजस्थान में बुधवार को अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक 866 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हजार 437 हो गई वहीं छह और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक मामले जोधपुर में 171, अलवर में 164, पाली में 138, राजधानी जयपुर में 95, नागौर में 53, अजमेर में 41, बाड़मेर में 24, सिरोही में 22, राजसमंद में 19, , जालोर और चूरू में 11-11, झुंझुनूं में 12, भीलवाडा एवं भरतपुर में नौ-नौ, सीकर में सात, श्रीगंगानगर में छह, सवाई माधोपुर, उदयपुर, बीकानेर एवं धौलपुर में पांच-पांच, टोंक में चार, दौसा, करौली एवं हनुमानगढ़ में तीन-तीन, चित्तौड़गढ़ एवं झालावाड़ में एक-एक तथा अन्य राज्य से तीन नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।
विभाग के अनुसार राज्य में आज छह संक्रमित मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 530 हो गई है। विभाग के अनुसार 10 लाख 68 हजार 283 लोगों की सैंपल लिए गए जिसमें से 10 लाख 39 हजार 250 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 3999 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में 6405 एक्टिव मामले हैं।