जयपुर। राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच गुरुवार को 737 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 27 हजार 174 हो गई वहीं आठ और संक्रमितों की मौत होेने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 538 हो गई है।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 141 मामलो जोधपुर में सामने आये जबकि अजमेर में 48, अलवर में 58, बांसवाड़ा में तीन, बाड़मेर में 34, भरतपुर में 16, भीलवाड़ा में नौ, बीकानेर में 94, बूंदी में पांच, चूरु में 14, दौसा में दो, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में छह, हनुमानगढ़ में एक, जयपुर में 71, जालौर में 40, झुंझुनूं में 12, करौली में चार, कोटा में 15, नवागोर में 25, पाली में 51, प्रतापगढ़ में तीन, सवाई माधोपुर में दो, सीकर में पांच, उदयपुर में 18 और अन्य राज्य का एक संक्रमित पाया गया है।
विभाग के अनुसार अब तक 11 लाख 51 हजार 952 लोगों के नमूने लिए गए जिनमें 27 हजार 174 पोजिटिव और 11 लाख 19 हजार 188 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। राज्य में 6666 एक्टिव मामले हैं।