जयपुर। राजस्थान में 615 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद शुक्रवार को इसकी संख्या बढ़कर 27789 हो गई वहीं आठ और संक्रमितों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक मामले बीकानेर में 108, अजमेर में 99, जोधपुर मे 70, राजधानी जयपुर में 54, भरतपुर में 40, बाडमेर एवं भीलवाडा में 25-25, चूरू में 19, कोटा में 27, नागौर में 31, अलवर में 24, राजसमंद में 13, डूंगरपुर में 10, धौलपुर में नौ, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं में 11-11, उदयपुर में 12, टोंक में तीन, दौसा सिरोही एवं अन्य राज्य से दो-दो, सीकर एवं पाली में चार-चार, प्रतापगढ, करौली, बारां में एक-एक, दो नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार राज्य में आज आठ संक्रमित मरीजों की मौत होने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 546 हो गई है। विभाग के अनुसार 11 लाख 75 हजार 379 लोगों की सैंपल लिए गए। राज्य में 6617 एक्टिव मामले हैं।