Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
किरोड़ी लाल मीणा ने दिया सचिन पायलट को भाजपा में आने का न्यौता - Sabguru News
होम Headlines किरोड़ी लाल मीणा ने दिया सचिन पायलट को भाजपा में आने का न्यौता

किरोड़ी लाल मीणा ने दिया सचिन पायलट को भाजपा में आने का न्यौता

0
किरोड़ी लाल मीणा ने दिया सचिन पायलट को भाजपा में आने का न्यौता
MP Kirodi Lal Meena invited Sachin Pilot to join BJP
MP Kirodi Lal Meena invited Sachin Pilot to join BJP

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भाजपा में शामिल होने का आग्रह किया है।

डा मीणा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी पायलट के लिए ट्वीट किए है। उन्होंने पायलट को भाजपा जॉइन करने का ऑफर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि सचिन पायलट की लड़ाई अब अस्तित्व की लड़ाई हो गई है। सचिन पायलट की लड़ाई को कुछ लोग निर्णायक मोड़ तक पहुंचाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि पायलट के बयान से ऐसा लगता है कि वो भाजपा नहीं आना चाहते। कांग्रेस में ही अगर पायलट रहना चाहते हैं तो उनके आत्मसम्मान, स्वाभिमान और अस्तित्व का क्या होगा?

डा मीणा ने कहा कि भाजपा चाहती है कि सचिन पायलट जैसे ऊर्जावान नेता पार्टी में आएं। मैं भी यही चाहता हूं। वे एक किसान के बेटे हैं और मैं भी किसान का बेटा हूं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पूर्वी राजस्थान को बचाएंगे। इससे उनका सम्मान भी लौटेगा और उनके स्वाभिमान की भी रक्षा हो पाएगी।

भाजपा नेताओं की मानहानि के लिए ऑडियो वायरल किया गया : सतीश पूनियां

विधायकों के खिलाफ कार्रवाई 21 तक टाली, हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 20 को