इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ के 145 नए मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव (उपचारत) रोगियों की संख्या 1443 तक जा पहुंची हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात ‘हेल्थ बुलेटिन’ जारी कर बताया कि जिले के अब तक 116500 (एक लाख सौलह हजार पाँच सौ) लोगों की प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से 5906 संक्रमित पाये गये हैं। इसी में शामिल कल किये गए 2575 टेस्ट में से 145 संक्रमित तथा 2394 असंक्रमित पाये गये हैं।
सीएमएचओ द्वारा जारी किए जाने वाले हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि शुक्रवार को इंदौर में कोविड-19 से किसी रोगी की मौत नहीं हुई हैं। अप्रैल माह में हुयी चार रोगियों की मौतों को कल आधिकारिक रूप से दर्ज किए जाने के साथ यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 288 हो गई है।
शुक्रवार को यहां अस्पताल में उपचारत 36 रोगियों को स्वस्थ हो जाने पर छुट्टी दी गई है, जिसके साथ यहां उपचार के बाद 4175 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसी क्रम में एहतियातन संस्थागत क़वारेन्टीन किये गए संदेहियों में से अब तक 4860 लोग स्वस्थ पाये जाने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।