Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वायरल ऑडियो टेप की जांच के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन - Sabguru News
होम Breaking वायरल ऑडियो टेप की जांच के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन

वायरल ऑडियो टेप की जांच के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन

0
वायरल ऑडियो टेप की जांच के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन
Constitution of eight member committee to investigate audio in Rajasthan
Constitution of eight member committee to investigate audio in Rajasthan
Constitution of eight member committee to investigate audio in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने की साजिश के बारे में सामने आए एक ऑडियो की जांच के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

सूत्रों ने आज बताया कि एटीएस और एसओजी के पुलिस अधिकारियों को ऑडियो में सामने आए आरोपियों को गिरफ्तार करके लाने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकरण में एसओजी का एक दल कल मानेसर होटल में विधायक भंवररलाल शर्मा से पूछताछ के लिए गया था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। एसआजी के दल को खाली हाथ लौटना पड़ा।

ऑडयों में एक केंद्रीय मंत्री, विधायक भंवरलालशर्मा और एक भाजपा नेता संजय जैन की खरीद फरोख्त की बातचीत रिकॉर्ड हुई है। इसमें एसओजी ने संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है।

ऑडियो सामने आने के बाद कांग्रस और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए। भाजपा ने भी जवाब में अशोक नगर थाने में कांग्रेस के तीन रिष्ठ नेताओं के खिालफ मामला दर्ज कराया है। भाजपा प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग की है।

इस बीच पायलट गुट के विधायकों के ठहरने का पता नहीं चल पाया है। ये विधायक मानेसर से कहीं ओर चले गए, जबकि कांग्रेस विधायकों का जमावड़ा जयपुर के पंचसितारा होटल में है।