Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
न्योता मिला तो जरूर बनूंगा भूमि पूजन कार्यक्रम का हिस्सा : इकबाल अंसारी - Sabguru News
होम UP Ayodhya न्योता मिला तो जरूर बनूंगा भूमि पूजन कार्यक्रम का हिस्सा : इकबाल अंसारी

न्योता मिला तो जरूर बनूंगा भूमि पूजन कार्यक्रम का हिस्सा : इकबाल अंसारी

0
न्योता मिला तो जरूर बनूंगा भूमि पूजन कार्यक्रम का हिस्सा : इकबाल अंसारी

अयोध्या। बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे मोहम्मद इकबाल अंसारी ने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का भव्य मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने पर वह जरूर शामिल होंगे।

अंसारी मंगलवार को बातचीत में कहा कि श्रीरामजन्मभूमि परिसर में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए हो रहे भूमि पूजन में अगर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मुझे आमंत्रित करता है तो मैं अवश्य आऊंगा।

उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा होगा जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में आकर मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद तो अब मंदिर निर्माण होना ही है, लेकिन अगर प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन होगा तो अयोध्या के लिए गर्व की बात है। अयोध्या की जनता संतों के साथ है, क्योंकि सालों का विवाद अब खत्म हो चुका है।

प्रधानमंत्री के आगमन से रामनगरी में खुशी का माहौल है। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अयोध्या पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे अयोध्या में गुजारेंगे। इसके साथ ही वह पहली बार रामलला का दर्शन करेंगे हालांकि कोरोना संकट की वजह से प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन के पास समय बहुत कम है।

अंसारी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा मस्जिद के लिए भी जमीन उपलब्ध करा दी गई है लेकिन उनकी प्रधानमंत्री से अपील है कि उस जमीन पर मस्जिद के अलावा अस्पताल और स्कूल भी बनना चाहिए, इससे अयोध्या के लोगों को शिक्षा और रोजगार दोनों मिलेगा।