Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 85 फीसदी के पार - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 85 फीसदी के पार

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 85 फीसदी के पार

0
दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 85 फीसदी के पार
Corona recovery rate crosses 85 percent in Delhi
Corona recovery rate crosses 85 percent in Delhi
Corona recovery rate crosses 85 percent in Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये मामले की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा होने से रिकवरी दर बढ़कर 85 प्रतिशत से ऊपर निकल गयी।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ो के अनुसार गत 24 घंटों में वायरस के नये मामले 1227 और स्वस्थ होने वाले 1532 रही।

बीस जुलाई को 54 दिन के लंबे अंतराल के बाद अर्थात 27 मई के उपरांत नये संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम 954 रही थी। मंगलवार को यह फिर बढ़कर एक हजार से ऊपर निकल गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को 1227 नये मरीजों से कुल आंकड़ा एक लाख 26 हजार 323 पर पहुंच गया। इस दौरान 1532 मरीजों के स्वस्थ होने से यह संख्या बढ़कर 1,07650 अर्थात 85.21 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।

राजधानी में 29 और लोगों की मौत से कुल मृतकों की संख्या 3719 हो गयी है। राजधानी में बुधवार को सक्रिय मामलों की संख्या गत दिवस के 15,288 से घटकर 14954 रह गई।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 871371 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20060 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 5250 और रैपिड एंटीजेन जांच 14810 थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 44282 है।

दिल्ली में कोरोना बेड की कुल संख्या 15475 हैं जिसमें से 3342 भरे हुए हैं और 12133 खाली हैं।

होम आइशोलेशन में मरीजों की संख्या भी घटकर 7966 रह गई। हालांकि दिल्ली में इस दौरान

कंटोनमेंट जोन की संख्या सात बढ़कर 693 हो गई है।