जयपुर। राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण के 596 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 हजार 924 हो गई जबकि छह संक्रमितों की मौत होेने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 784 हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 71, सीकर में 57, बाडमेर मेें 42,राजसमंद में 46, अजमेर में 43, नागौर में 34, चित्तौडगढ में 39, नागौर में 34, उदयपुर में 28, सिरोही में 18, सिरोही में 18, बारां में 23, अलवर में 26, ािलौर में 11, करौली में 16, सवाई माधोपुर में 25, बीकानेर में 29, श्रीगंगानगर में 23, झालावाड में आठ, डूंगरपुर एवं दौसामें पांच-पांच, प्रतापगढ में सात, झुंझुनूं में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार छह संक्रमितों की मौत हुई, इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढकर 784 हो गई है। राज्य में एक्टिव मामले 13 हजार 847 हैं।
अजमेर में 43 नए कोरोना संक्रमित मिले
अजमेर में रविवार को 43 नए कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 2539 तक पहुंच गया। अजमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी के अनुसार नए 43 मरीजों में अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों के हैं। इनमें हाथीभाटा, पहाड़गंज, तोपदड़ा, सेंट्रल जेल, बीके कॉल नगर, प्रगति नगर, पंचशील, वैशाली नगर, बलदेव नगर, कमलाबावड़ी, पलटन बाजार, कुंदन नगर, अजयनगर, नाका मदार सहित एक मामला नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र पीसांगन का है। उन्होंने बताया कि जिले में 1867 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जबकि एक्टिव मामले 617 हैं।
बाड़मेर में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
सरहदी जिले बाड़मेर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय रिपोर्ट के अनुसार संक्रमितों में नगाना में 13, बाड़मेर के महावीर नगर में 11, नेहरू नगर में आठ, सुनारों का वास में एक और कोलियाना गांव में दो और शेष एक अन्य स्थान का है।
कोटा में 115 नये कोरोना संक्रमित मिले
कोटा में जिले में 115 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं जबकि एक संक्रमित की मृत्यु के साथ मृतकों का आंकड़ा 55 तक पहुंच गया है। चिकित्सा विभाग के अनुसार कोटा के लाडपुरा निवासी एक 52 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार को अस्वस्थ होने के बाद मेडिकल कॉलेज के संलग्न नए चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। इस रोगी की कल तड़के मृत्यु हो गई। सुबह की रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। सुबह जारी रिपोर्ट में जिले में कुल 115 नए कोरोना रोगी मिले हैं जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र के सांगोद और इटावा नगरों के 10 -10 रोगी हैं। बोरखेड़ा डिस्पेंसरी में नौ रोगी मिले जबकि शिवपुरा स्थित राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल (आरएसी) की एक महिला सहित छह पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाये गये हैं। अन्य रोगी शहर के विभिन्न आवासीय इलाकों के हैं।
कोटा संभाग के झालावाड़ में आठ और बारां में चार नए रोगी मिलने के अलावा सवाई माधोपुर में कोराना के 25 नए मामले सामने आए हैं। टोंक जिले के देवली नगर का भी एक रोगी मिला है जिसकी कोरोना वायरस कोटा में ही हुई थी।