Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बेंगलूरु की रिसर्च फर्म ने उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल को दी 5-स्टार रेटिंग - Sabguru News
होम Business बेंगलूरु की रिसर्च फर्म ने उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल को दी 5-स्टार रेटिंग

बेंगलूरु की रिसर्च फर्म ने उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल को दी 5-स्टार रेटिंग

0
बेंगलूरु की रिसर्च फर्म ने उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल को दी 5-स्टार रेटिंग

उदयपुर। रियल एस्टेट डेवलपर भूमिका ग्रुप के उदयपुर स्थित रिटेल प्रोजेक्ट अर्बन स्क्वायर मॉल को बेंगलूरु की आईबीई (इंटरनेशनल ब्रांड इक्विटी) रिसर्च फर्म ने 5-स्टार रेटिंग प्रदान किया है। भूमिका ग्रुप को उत्तर भारत में सर्वश्रेष्ठ आगामी मॉल डेवलपर का दर्जा दिया गया और आईबीई ने ग्राहक संतुष्टि, वेंडर संतुष्टि, बैंकिंग रिलेशन, सेल्स के बाद सपोर्ट, समय पर कंस्ट्रक्शन जैसे विभिन्न मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया।

आगे बता दें कि अर्बन स्क्वायर की डिलीवरी की समय-सीमा के अनुसार तेजी कार्य हो रहा है और प्रोजेक्ट रेरा की प्रतिबद्धता के अनुसार डिलीवर किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय आर्किटेक्ट बेंटेल द्वारा डिज़ाइन किया यह प्रोजेक्ट उदयपुर में उन चंद प्रोजेक्टों में से एक है, जहां निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इसके अलावा ग्रुप ने अपने प्रोजेक्ट अर्बन स्क्वायर में पहले से ही नामी ब्रांडों के साथ साइन किए है, जिसमें शॉपर्स स्टॉप, रिलायंस ट्रेंड्स, आईनॉक्स, मार्क्स एंड स्पेंसर, हॉलिडे इन, एडिडास, प्यूमा, एसिक्स, ज़ेडो, एरोपोस्टेल, स्केचर्स, यूएस पोलो, एरो स्पोर्ट, एफसीयूके, एफ-बार, लुक्स, गो कलर्स, रीबॉक, पेपे जींस आदि हैं और इन ब्रांडों को लगभग 1.75 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में लीज दिया गया है।

अर्बन स्क्वायर एक 1.8 मिलियन वर्ग फुट का मिक्स्ड-यूज़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है, जिसे 2 चरणों में विकसित किया जा रहा है। जिसमें एक मॉल भी है जो लाइफस्टाइल रिटेल, हॉस्पिटैलिटी के साथ-साथ फूड कोर्ट, अत्याधुनिक मल्टीप्लेक्स, गेमिंग जोन, बोलिंग एले व कई अन्य मनोरंजन के विकल्पों के साथ एक ‘ऑल अंडर वन रूफ’ के रूप में बना है। इसके साथ साथ प्रोजेक्ट में ग्रेड-ए कमर्शियल ऑफिस स्पेस, कमर्शियल सर्विज्ड सूट्स और फाइव स्टार होटल शामिल हैं।

रेटिंग पर टिप्पणी करते हुए, भूमिका ग्रुप के एमडी उद्धव पोद्दार ने कहा कि यह बेहतर गुणवत्ता वाले इंफ्रास्ट्रक्चर को देने के लिए किये प्रयासों का नतीजा है। हमें खुशी है कि हमारे प्रयासों को पहचान मिल रही है और उसे सराहा जा रहा है। यह सभी स्टेकहोल्डर को आश्वासन भी है कि ग्रुप सही दिशा में काम कर रहा है और एक सकारात्मक छवि के कारण हम कोविड महामारी के दौरान कुछ नए लीज की डील करने में सक्षम थे।

इसके अलावा पिछले साल रियल एस्टेट सेक्टर में उत्कृष्टता के लिए ईटी नाउ स्टार ऑफ़ इंडस्ट्री अवार्ड्स में ग्रुप को शॉपिंग मॉल की श्रेणी में साल के उभरते डेवलपर के रूप में चुना गया था। ग्रुप ने 2019 में रियल एस्टेट क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और योगदान के लिए 3 और पुरस्कार प्राप्त किए – अपनी परियोजना अर्बन स्क्वायर के लिए साल के सबसे प्रशंसित आगामी शॉपिंग सेंटर होने के लिए इमेजेस रिटेल अवार्ड्स में सेकंड रनर; 11वें रियल्टी प्लस कॉन्क्लेव और उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 में साल का सर्वश्रेष्ठ मिक्स्ड-यूज़ प्रोजेक्ट और डीएनए द्वारा आयोजित रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर अवार्ड्स, मुंबई में इमर्जिंग डेवलपर ऑफ द ईयर – रिटेल/शॉपिंग मॉल के ख़िताब से सम्मानित किया गया।

इन उपलब्धियों के अलावा, अर्बन स्क्वायर को यूनाइटेड किंगडम के इंटरनेशनल प्रॉपर्टी अवार्ड्स द्वारा मिक्स्ड-यूज़, रिटेल और डिजाइन श्रेणियों में एशिया पैसिफिक प्रॉपर्टी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।