कोटा। राजस्थान में कोटा की सेंट्रल जेल में आज और 23 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं।चिकित्सा विभाग की सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोटा जिले में 68 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, जिसमें कोटा सेंट्रल जेल के 23 मरीज शामिल हैं जो 19 से 70 वर्ष की आयु वर्ग के हैं। इससे जेल में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर लगभग 30 हो गई वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1331 पहुंच गई।
कोटा केंद्रीय जेल में पिछले दिनों पुलिस एक बंदी को प्रोडक्शन वारंट के जरिए पुलिस नयापुरा थाने लाई थी जहां उसकी जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद नयापुरा थाने और कोटा सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों से मिलने का तांता लग गया जो अभी तक थमने का नाम ही नहीं ले रहा।
नए कोरोना रोगियों में संजय गांधी नगर, बोरखेड़ा, विज्ञाननगर केशवपुरा का भी एक-एक रोगी शामिल है। इसके अलावा संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय एमबीएस हॉस्पिटल में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोटा में अब तक 869 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 858 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं।