मुंबई। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों, रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट 2020 में कोरोना महामारी के कारण उपजी आर्थिक स्थिति को लेकर जताई गई चिंता के अलावा वैश्विक स्तर पर अमरीका और चीन के बीच तनाव बढ़ने की खबरों से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 194.17 अंक की गिरावट में 37,934.73 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 6235 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट में 11,131.80 अंक पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ गया है। आरबीआई ने शुक्रवार को जारी अपनी रिपोर्ट में मार्च 2021 तक संकट में फंसे ऋण के बढ़कर कुल ऋण के 15 प्रतिशत तक हो जाने की संभावना जताई है।
बैंकिंग और वित्तीय समूह में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। चीन और अमरीका की तनातनी बढ़ने तथा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के टूटने से वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।
बीएसई के 20 समूहों में से 15 में गिरावट और पांच में तेजी रही। बीएसई में कुल 2,848 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें मात्र 868 में तेजीरही जबकि 1,809 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। शेष 171 कंपनियों के शेयरों के दाम अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी की 50 में से 18 कंपनियां तेजी और 32 गिरावट में रहीं।
सेंसेक्स की शुरुआत आज बढ़त के साथ 38,275.34 अंक से हुई और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। बाजार पर पूरे समय बिकवाली हावी रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय लुढ़ककर 37,769.44 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया।
हालांकि, आईटी और टेक समूह की कंपनियों में हुई लिवाली से इसमें हल्का सुधार आया लेकिन यह सेंसेक्स के ग्राफ को हरे निशान में नहीं ला पायीं। सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 194.17 अंक की गिरावट के साथ 37,934.73 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 में से 13 कंपनियां हरे निशान में और 17 लाल निशान में रहीं। एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयरों के भाव सबसे अधिक तेजी में रहे। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक बैंक आदि के शेयरों के भाव लुढ़क गए।
बीएसई में बड़ी कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक बिकवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप एक प्रतिशत यानी 137,32 अंक की गिरावट में 13,565.23 अंक पर और स्मॉलकैप 0.98 प्रतिशत यानी 127.01 अंक की गिरावट में 12,839.54 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह भी पिछले दिवस से बढ़त लेता हुआ 11,225.00 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान 11,087.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.56 प्रतिशत लुढ़ककर 11,131.80 अंक पर बंद हुआ। एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और इंफोसिस एनएसई की सबसे कमाऊ कंपनियां रहीं जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के दाम छह प्रतिशत टूट गए।
विदेशी बाजारों में आज मिलाजुला रुख रहा। यूरोपीय बाजार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18 प्रतिशत की गिरावट में और जर्मनी का डैक्स 0. 29 प्रतिशत की तेजी में खुला। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.16 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगशैंग 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ।
बीएसई में मात्र पांच समूहों में तेजी रही। आईटी के सूचकांक 2.38, टेक के 1.85, ऊर्जा के 0.38,धातु के 0.41 और तेल एवं गैस के 0.14 प्रतिशत चढ़ गए। शेष 15 समूहों बैंकिंग 3.58, वित्त 2.45, पीएसयू 1.24, बेसिक मैटेरियल्स 0.08, सीडीजीएस 0.35, एफएमसीजी 0.66, स्वास्थ्य 1.46, इंडस्ट्रियल्स 1.04, दूरसंचार 0.27, यूटिलिटीज 1.29, ऑटो 0.47, पूंजीगत वस्तु 0.69, उपभोक्ता उत्पादन 1.34, बिजली 0.92 और रिएल्टी के सूचकांक 1.74 प्रतिशत की गिरावट में रहे।
सेंसेक्स की 30 में 13 कंपनियां हरे निशान में रहीं। एशियन पेंट्स के शेयरों में 3.90, एचसीएल टेक में 3.02, इंफोसिस में 2.75, टीसीएस में 2.26, अल्ट्रा सीमेंट में 1.99, टाटा स्टील में 1.97, टेक महिंद्रा में 1.73, बजाज ऑटो में 1.09, मारुति में 0.86, नेस्ले इंडिया में 0.79, एचडीएफसी में 0.62, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.52 तथा रिलायंस में 0.45 प्रतिशत की तेजी रही।
इनके विपरीत आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के दाम 6.11, एचडीएफसी बैंक के 3.55, एक्सिस बैंक के 3.12, इंडसइंड बैंक के 3.03, बजाज फाइनेंस के 2.49, भारतीय स्टेट बैंक के 2.48, सन फार्मा के 2.06, कोटक बैंक के 2.03, एनटीपीसी के 1.90, आईटीसी के 1.73, बजाज फिनसर्व के 1.57, टाइटन के 1.43, पावर ग्रिड के 0.85, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.78, ओएनजीसी के 0.37, एलएंडटी के 0.11 और भारती एयरटेल के 0.09 प्रतिशत लुढ़क गये।