जयपुर। राजधानी जयपुर के चित्रकूट नगर थानान्तर्गत क्षेत्र में सोमवार रात चोर ने सूने मकान का ताला तोडकर भीतर सारा घर खंगाल डाला। अलमारी, पलंग आदि के ताले तोड दिए लेकिन घर में कीमती जेवरात व नकद राशि नहीं होने से चोर को बैरंग लौटना पडा।
इस संबंध में ए88 नेमी नगर वैशाली नगर निवासी कारोबारी हितेशी प्रकाशर ने घर की देखरेख के लिए रखे गए व्यक्ति के मार्फत पुलिस में रपट दर्ज कराई है। पीडित कारोबारी का कहना है कि वह कारोबार के सिलसिले अधिकतर जयपुर से बाहर रहने के कारण घर के गार्डन की सार संभाल के लिए एक व्यक्ति भगत सिंह को रखा हुआ है। भगत सिंह हमेशा की तरह सुबह पेड पौधों को पानी देने उनके निवास पहुंचा।
वह यह देख कर चौंक गया कि घर के दरवाजे खुले पडे हैं तथा कुंडिया मय ताला टूटी हुई हैं। भीतर जाकर उसने देखा तो सामान अस्त व्यस्त था तथा अलमारियों के कुंडे भी टूटे तथा खुली मिलीं। उसने तत्काल मालिक को इसकी सूचना दी। इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पुलिस ने मुआयना भी किया। घर में किसी तरह का कैश और कीमती सामान न होने से बडी हानि होने से बच गई। चोर मकान में कुछ ना मिलने पर एक चिट्ठी लिखकर छोड गया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।