एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी…
पुजारी – क्या हुआ बेटी?
औरत – बाबा, कल रात मेरे पति गुजर गए।
पुजारी – ओहो… बहुत बुरा हुआ।
उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी?
औरत – हां, कह रहे थे ‘मेरा गला छोड़ दे डायन’!
पुजारी बेहोश…
===============================
पत्नी अंग्रेजी की किताब पढ़ रही थी।
उसने अपने पति से पूछा:
अजी सुनिए, ये Complete और Finish में क्या फर्क होता है?
पति:- अगर शादी सही लड़की से हो गयी तो समझो कि जिंदगी Complete
और अगर गलत लड़की से हो गयी तो समझो कि जिंदगी Finish…
===============================
टीचर:- चाँद पर पहला कदम किसने रखा?
पप्पू:- नील आर्मस्ट्रांग ने।
टीचर:- और दूसरा?
पप्पू:- दूसरा भी उसी ने रखा होगा…लंगड़ी खेलने थोड़े ही गया होगा।
संता से स्टेशन के बारे में मत पूछना
यात्री ट्रेन से उतरा, उसने संता से पूछा –
यह कौन-सा स्टेशन है ?
संता हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया…
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला –
पगले, ये रेलवे स्टेशन है…!
===============================
नदी में डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज लगाई।
आदमी:- बचाओ-बचाओ।
पुल पर चलते आदमी ने नीचे देखा और उस आदमी को बचाने के लिए पुल से नीचे रस्सी फैंकी और कहा,
रस्सी को पकड़कर ऊपर आ जाओ।
परंतु नदी में डूबता हुआ आदमी रस्सी नहीं पकड़ पा रहा था तो वह डर के मारे चिल्ला कर बोला,
मैं मरना नहीं चाहता, जिंदगी बड़ी कीमती है कल ही तो मेरी टार्जन कंपनी में बड़ी अच्छी नौकरी लगी है।
इतना सुनते ही पुल पर चलते आदमी ने अपनी रस्सी खींच ली और
भागते-भागते टार्जन कंपनी के दफ्तर में गया वहां के मैनेजर से बोला,
जिस आदमी को आपने कल नौकरी दी थी वो अभी-अभी डूबकर मर गया है,
और इस तरह आपकी कंपनी में एक जगह खाली हो गयी है,
मैं बेरोजगार हूँ इसीलिए मुझे रख लीजिए।
मैनेजर:- दोस्त, तुमने देर कर दी, अब से कुछ देर पहले हमने उस आदमी को रखा है,
जो उसे धक्का दे कर तुमसे पहले यहाँ आया है।”
===============================
भिखारी :- भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब, चार दिन से कुछ नहीं खाया !
एडमिन 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले है।
भिखारी :- हां, जी साहब है।
एडमिन :- तो उससे कुछ लेकर खा ले।
===============================