अजमेर/जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर में राष्ट्रीय राजमार्ग 70 सिक्सलेन में निर्माण कम्पनी के लाइजनिंग अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो की अजमेर चौकी में पुलिस उपाधीक्षक महिपाल ने आज बताया कि परिवादी अजमेर जिले के किशनगढ़ के निवासी प्रहलाद ने ब्यूरो को शिकायत की कि राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर अजमेर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन निर्माण की परिधि में स्थित उसके मकान का अधिग्रहण कर लिया गया है।
जिसका मुआवजा राशि स्वीकृत करवाने की एवज में निजी निर्माण कम्पनी में लाइजनिंग अधिकारी राहुल राघव उससे एक लाख रुपए की रिश्वत खुद के और एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए मांग रहा है। बतौर अग्रिम उसने उससे एक लाख रुपये का उसके हस्ताक्षरित चेक ले लिया है।
उन्होंने बताया कि इस पर 20 जुलाई को शिकायत का सत्यापन कराया गया और पुष्टि होने के बाद कल किशनगढ़ में उदयपुरकलां में स्थित राधास्वामी होटल में राहुल राघव को परिवादी प्रहलाद से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। उससे प्रहलाद का द्वारा दिया गया हस्ताक्षरित चेक भी बरामद कर लिया गया।