अजमेर। राजस्थान में अजमेर के मुस्लिम दाऊदी बोहरा समाज में आज इदुलजुहा का त्यौहार बहुत ही शिद्दत और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी गाईड लाइन की अनुपालना में समाज के लोग सिनेमा रोड स्थित ताहिरी मस्जिद पर एकत्रित नहीं हुए और घरों पर ही रहकर नमाज अदा करके दुआ मांगी और कुर्बानी देकर त्यौहार मनाया।
समाज के संयुक्त सचिव हाजी अली बोहरा के अनुसार परम्परागत तौर पर ईदुल अजहा की नमाज सुबह सवा छह बजे घरों पर ही अता कर कुर्बानी दी गई। मुल्क और समाज में अमनोअमन एवं खुशहाली की कामना की गई।
उधर एक अगस्त को आम मुस्लिम समाज भी ईद का त्यौहार मनाने के लिये सक्रिय है। इस बार ईद की सार्वजनिक नमाज़ नहीं होगी। अजमेर दरगाह शरीफ में ईदुलजुहा के मौके पर तड़के 4.30 बजे जन्नती दरवाजा खोला जाएगा, लेकिन कोरोना के चलते आम अकीदतमंदों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा और केवल पासधारी खादिम ही प्रवेश पा सकेंगे। बकरीद के लिए अजमेर के ब्यावर रोड स्थित बकरामण्डी में अपेक्षाकृत बकरों की खरीदफरोख्त कम ही रही है।