Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डोटासरा ने 36 हजार 281 पात्र विद्यालयों के लिए निकाली ऑनलाइन लाॅटरी - Sabguru News
होम Career Education डोटासरा ने 36 हजार 281 पात्र विद्यालयों के लिए निकाली ऑनलाइन लाॅटरी

डोटासरा ने 36 हजार 281 पात्र विद्यालयों के लिए निकाली ऑनलाइन लाॅटरी

0
डोटासरा ने 36 हजार 281 पात्र विद्यालयों के लिए निकाली ऑनलाइन लाॅटरी

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज यहां 36 हजार 281 पात्र गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2020-21 में निःशुल्क सीट्स पर प्रवेश हेतु वरीयता क्रम निर्धारण हेतु ऑनलाइन लाॅटरी निकली।

शिक्षा संकुल सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अवसर डोटासरा ने बताया कि निःशुल्क सीट्स पर प्रवेश के अंतर्गत 31 हजार 480 विद्यालयों के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि पात्र 4801 विद्यालय ऐसे रहे हैं जिनके लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि निःशुल्क सीट्स पर प्रवेश के लिए प्रदेशभर से 1 लाख 91 हजार 158 बालक-बालिकाओं ने 8 लाख 60 हजार 512 आनलाइन आवेदन किए। उन्होंने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के दिशा निर्देशों के तहत एक आवेदनकर्ता अधिकतम 15 विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकता है।

लाॅटरी के लिए 1 लाख 91 हजार 158 आवेदकों में एक लाख दो हजार 847 बालकों ने और 88 हजार 300 बालिकाओ के आवेदन सम्मिलित हैं। लाॅटरी में 11 थर्ड जेण्डर आवेदक रहे हैं।

डोटासरा ने बताया कि निःशुल्क सीट्स पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के 34007 आवेदकों ने 204062 आवेदन, ओबीसी के 89790 आवेदनकों ने 399843 आवेदन, एसबीसी के 6088 आवेदकों ने 13421, एससी के 36636 ने 146743, एसटी के 9892 ने 29404, अनाथ 482 ने 2142, कैंसर और एचआईवी प्रभावित 263 आवेदकों ने 1297 आवेदन, 649 युद्ध विधवाओं के 3170, निःशक्त जन के 327 आवेदकों के 1343 तथा बीपीएल के 13024 आवेदकों के 59087 आवेदन आनलाइन प्राप्त हुए।