Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमण मामले 16 लाख के पार - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना संक्रमण मामले 16 लाख के पार

देश में कोरोना संक्रमण मामले 16 लाख के पार

0
देश में कोरोना संक्रमण मामले 16 लाख के पार
Corona infection cases exceed 1.6 million in India
Corona infection cases exceed 1.6 million in India
Corona infection cases exceed 1.6 million in India

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की भयावह होती स्थिति के बीच अब दो दिनों में एक लाख से अधिक मामले आने का सिलसिला जारी है तथा गुरूवार को संक्रमितों की संख्या 16 लाख के आंकड़ें को भी पार कर गयी।

कोरोना संक्रमण के मामले अब तक 16,06,934 हो गये हैं जबकि कोरोना से 35000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 10,29,069 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार हो गयी थी।

विभिन्न राज्यों की स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 11,147 नए मामले सामने आये और 266 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 4,11,798 और मृतकों की संख्या 14,729 है जबकि 2,48,615 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। यहां एक दिन में 54.1 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर चल रहे तमिलनाडु में इस दौरान 5,864 नए मामले सामने आये और 100 लोगों की मौत हुई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 2,39,978 और मृतकों का आंकड़ा 3,841 हो गया है। राज्य में 1,78,178 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इस दौरान 61.2 हजार टेस्ट हुए।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण की रफ्तार काफी कम हुई है। राजधानी में आज 1093 नए मामले सामने आए यहां अब तक 1,34,403 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3,936 हो गई है। यहां अब तक 1,19,724 मरीज रोग मुक्त हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है। आज यहां रिकाॅर्ड 10,167 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में 1,30,557 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1281 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 60,024 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। आंध्र में पिछले 24 घंटों के दाैरान 70 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हुई है।

संक्रमितों की सूची में पांचवें स्थान पर मौजूद कर्नाटक मेें अब तक 1,18,632 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 2230 लोगों की मौत हुयी है। राज्य में अब तक 46,694 मरीज रोग मुक्त भी हुए हैं। कर्नाटक में इस दौरान 38 हजार से अधिक टेस्ट हुए।

आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में गुजरात को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ गया है। राज्य में अब तक 81,039 मामले सामने आए हैं तथा इस महामारी से 1,587 लोगों की मौत हुई है जबकि 46,803 मरीज ठीक हुए हैं। उत्तर प्रदेश में इस दौरान 89 हजार नमूनों की कोरोना जांच हुई।

इस बीच, गुजरात को पीछे छोड़ते हुए पश्चिम बंगाल संक्रमण के मामले में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। बंगाल में अब तक 67,692 मामले सामने आये हैं तथा 1,536 लोगों की मौत हुई है जबकि 46,256 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में 18 हजार परीक्षण हुए।

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात संक्रमण के मामले में अब नौवें स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के बाद चौथे स्थान पर है। गुजरात में 60,285 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2,414 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 44,176 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60,717 हो गयी है और यह संक्रमण के मामले में अब आठवें स्थान पर है। राज्य में इस महामारी से अब तक 505 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 44,572 लोग इस महामारी से ठीक हुए थे। तेलंगाना में आज 18.3 हजार जांच हुई।

बिहार में 2082 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,001 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 285 हो गयी है जबकि अब तक 31,673 लोग रोगमुक्त भी हुए हैं।
इसके बाद राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 40,936 हो गयी है और अब तक 667 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 29,231 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।

कोरोना की महामारी से मध्य प्रदेश में 857, हरियाणा में 417, जम्मू-कश्मीर में 365, पंजाब में 370, ओडिशा में 205, झारखंड में 100, असम में 94, उत्तराखंड में 76, केरल में 71, छत्तीसगढ़ में 51, पुड्डुचेरी में 48, गोवा में 42, चंडीगढ़ में 14, हिमाचल प्रदेश में 13, त्रिपुरा में 21, लद्दाख में छह, मेघालय में पांच, नागालैंड में चार, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तीन-तीन, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है।