जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 362 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हजार 298 पहुंच गई वहीं सात और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी 674 हो गई।
चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक 122 मामले कोटा में सामने आए हैं। इसी तरह, सीकर 61, बीकानेर 42, जयपुर 38, अजमेर 34, अलवर 22, बांसवाड़ा नौ , झालावाड़ 26, झुुंझुनूं चार, बारां में दो एवं चित्तौडगढ एवं जालोर में एक एक नया मामला सामने आया।
इससे राजधानी जयपुर में सक्रमितों की संख्या बढ़कर 5293, अलवर में 3829, अजमेर में 1882, बांसवाड़ा 190, बारां 137, झालावाड़ 544, कोटा 1686, जालोर में 1116, बीकानेर में 1983 एवं चित्तौड़गढ हो गई।
बीकानेर जिले में चार एवं अजमेर में दो तथा बाडमेर में एक और कोरोना मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 674 पहुंच गई। बीकानेर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 पहुंच गई वहीं अजमेर में 43 एवं बाडमेर में इससे मरने वालों की संख्या 12 हो गई।
राज्य में अब तक 15 लाख 693 लोगों के सैंपल जांचे गए है, जिनमें 14 लाख 55 हजार 427 निगेटिव हैं। 3968लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक प्रदेश में 29 हजार 305 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 27 हजार 889 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब 11 हजार 319 एक्टिव मामले हैं। अब तक सामने आए मामलों में 7804 प्रवासी लोग शामिल हैं।