जैसलमेर। राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजधानी जयपुर से कांग्रेस के 53 विधायक तीन चार्टर विमानों से आज जैसलमेर पहुंच गए। सूत्रों ने बताया कि जैसलमेर में हवाई अड्डे पर पूर्व सांसद पाली बद्री राम जाखड़ के साथ स्थानीय नेताओं ने उनकी अगवानी की।
हवाई अड्डे पर पहले 10 सीटर फाल्कन चार्टर से 10 विधायक जबकि ईआरजे विमान में मनीषा पंवार, हरीश चौधरी, अमीन खान, दानिश अबरार, गिरिराज सिंह, महेंद्र चौधरी, रामलाल जाट, महेन्द्रजीत मलवित, राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सहित 36 विधायक पहुंचे। इसके अलावा बी 200 में सात विधायक संयम लोढ़ा, रामकेश, लक्ष्मण मीणा, मीना कंवर, बाबूलाल नागर, उम्मेद सिंह, राजकुमार गौड़ पहुंचे।
सूत्रों ने बताया कि सभी विधायकों ने उत्तर लॉबी में थोड़ा आराम किया, उसके बाद बसों से उन्हें सूर्यागढ़ होटल के लिए रवाना कर दिया गया। उनके ठहरने की जैसलमेर से सम रोड पर करीब नौ किलोमीटर दूर सूर्यगढ़ में व्यवस्था की गई है।
इससे पहले सुबह कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने होटल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। होटल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
राजस्थान : कांग्रेस और भाजपा को अपने विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती