Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लॉकडाउन में ढील के बाद पटरी पर आ रही मारुति सुजुकी इंडिया - Sabguru News
होम Business Auto Mobile लॉकडाउन में ढील के बाद पटरी पर आ रही मारुति सुजुकी इंडिया

लॉकडाउन में ढील के बाद पटरी पर आ रही मारुति सुजुकी इंडिया

0
लॉकडाउन में ढील के बाद पटरी पर आ रही मारुति सुजुकी इंडिया
Maruti Suzuki India on track after loosening lockdown
Maruti Suzuki India on track after loosening lockdown
Maruti Suzuki India on track after loosening lockdown

नई दिल्ली। देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री लाॅकडाउन में ढील मिलने के साथ पटरी पर आती दिखाई दी।

कंपनी की जुलाई में कुल बिक्री 1,08,064 इकाई रही जो इस वर्ष जून की तुलना में 88.20 प्रतिशत अधिक है, हालांकि पिछले साल जुलाई की तुलना में कुल बिक्री 1.1 प्रतिशत कम है। गत वर्ष जुलाई में बिक्री 1,09,264 वाहन रही थी। मारुति ने शनिवार को मासिक बिक्री बयान में बताया कि घरेलू बाजार में बिक्री 1.3 फीसदी बढ़कर 1,01,307 इकाई पर पहुंच गई। जुलाई, 2019 में यह आंकड़ा 1,00,006 इकाई था।

जुलाई में मारुति की छोटी कारों आल्टो तथा वैगन-आर की बिक्री 49.1 फीसदी की जोरदार छंलाग से 17,258 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में यह 11,577 इकाई थी , हालांकि, कंपनी की कॉम्पैक्ट कारों स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 10.4 फीसदी घटकर 51,529 इकाई रह गई, पिछले साल जुलाई में 57,512 इकाई रही थी।

मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 2,397 इकाई से घटकर 1,303 रह गई। कंपनी के उपयोगी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 26.3 फीसदी बढ़कर 19,177 इकाई पर पहुंच गई, यह जुलाई, 2019 में 15,178 इकाई थी।

मारुति का जुलाई माह में निर्यात 27 फीसदी घटकर 6,757 इकाई रह गया। पिछले साल जुलाई में मारुति ने 9,258 वाहनों का निर्यात किया था।