कोटा। राजस्थान में कोटा में शनिवार को 178 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने रक्षाबंधन के अगले दिन 4 और 5 अगस्त को लॉकडाउन रखने का निर्णय किया।
कोटा में रिकॉर्ड 178 कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए जिनमें राजस्थान सशस्त्र बल के 19 जवान, कैथून थाने के छह पुलिसकर्मी और कोटा जेल के तीन बंदी शामिल हैं।
कोटा में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए में दोपहर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें शहर में रविवार के अलावा 4 एवं 5 अगस्त को लॉकडाउन रखने का निर्णय किया गया है।
रविवार को पूर्व निर्णय के मुताबिक लॉकडाउन रहेगा। बैठक में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखने का निर्णय किया है जिसमें दूध डेयरी, सब्जी आपूर्ति, अस्पताल, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर जैसी आवश्यक सेवाएं शामिल हैं।