जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 561 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 44 हजार के आस पास पहुंच गई वहीं इससे नौ और लोगों की मौत होने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी सात सौ के पार पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग की प्राप्त रिर्पोट के अनुसार इन नए मामलों के सामने आने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हजार 804 हो गई। कोरोना से जयपुर में पाचं एवं अजमेर में तीन तथा नागौर में एक मरीज की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 703 पहुंच गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 100 मामले कोटा में सामने आए है। इसके अलावा जयपुर एवं बीकानेर में 77-77, पाली 58, बाडमेर 49, सीकर 43, अजमेर 40, नागौर 33, उदयपुर 30, बारां 24, सिरोही 15, करौली एवं प्रतापगढ़ छह-छह एवं डूंगरपुर में तीन नए मामले सामने आए। इससे राजधानी जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5624 हो गई।
इसी तरह अजमेर में 2010, बारां 163, बाडमेर 1480, बीकानेर 2108, डूंगरुपर 601, करौली 357, कोटा 1913, नागौर 1481, पाली 2705, प्रतापगढ 182, सीकर 1106, सिरोही 894 एवं उदयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1334 पहुंच गई। राज्य में अब तक सर्वाधिक 7014 मामले जोधपुर में सामने आ चुके हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए 15 लाख 53 हजार 942 सैंपल लिए गए जिनमें 15 लाख सात हजार 518 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 2620 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। राज्य में अब तक 30 हजार 710 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 29 हजार 222 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।