जैसलमेर। राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थित कुछ विधायकों ने शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना।
सू्त्रों ने बताया कि इनमें खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया रविवार दोपहर को जैसलमेर शहर स्थित देव चंद्रेश्वर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने करीब आधा घंटे अभिषेक किया। महंत भगवान भारती ने प्रमोद जैन भाया की पूजा सम्पूर्ण करवाई। वहीं मुख्यमंत्री गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा, केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने भी विख्यात वैशाखी धाम स्थित मठ के शिव मंदिर पहुंचकर शिव की आराधना की।
इधर, होटल में विधायकों के स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सक भी सुबह ही पहुंच गए। चिकित्सकों ने उन सभी विधायकों की जांच की जो रक्तचाप और शुगर के रोगी हैं। शनिवार को बाबूलाल नागर और गुरमीत सिंह कुन्नर की तबियत नासाज हो गई थी। दोनों ने अपने समर्थकों को स्वास्थ होने और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी। विधायक संयम लोढ़ा, कृष्णा पूनिया, प्रशांत बैरवा सहित कुछ विधायक होटल की लोन में व्यायाम करते नजर आए।
उधर, एलडीसी चयनित भर्ती के अभ्यर्थी गोरबंद होटल के सामने पहुंच गए। ये लोग पद कटौती को लेकर परेशान हैं। उन्होंने गोरबंद के बाहर धरना देने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर गोरबंद होटल के आगे से हटा दिया।
उधर, होटल सूर्यगढ़ के बाहर एक सिपाही की तबीयत बिगड़ गई। चक्कर आने से वह मूर्छित होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर जवाहर अस्पताल भेजा गया।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने सर्वाधिक विश्वस्त लोगों को जयपुर में और जैसलमेर के गोरबंद होटल में ठहराया हुआ है। ये सबसे बड़े धड़े से अलग रह रहे हैं, लेकिन इन्हें लेकर मुख्यमंत्री को कोई चिंता नहीं हैं। इनमें वरिष्ठ मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के साथ प्रमोद जैन भाया, भंवरसिंह भाटी एवं सुखराम विश्नोई और विधायक राजेंद्र यादव, भजनलाल जाटव, किशनाराम विश्नोई व जगदीश जांगिड़ मौजूद हैं।