वाशिंगटन। नासा और स्पेसएक्स का ड्रैगन क्रू रविवार दोपहर मेक्सिको की खाड़ी में उतरकर इतिहास रच दिया। इससे अंतरिक्ष में गए दो अमरीकी अंतरिक्ष यात्री भी सवार थे। स्पेसक्राफ्ट दो बजकर 48 मिनट पर पेन्सकोला के तट से उतरा।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ड्रैगन क्रू एंडेवर की सुरक्षित वापसी की तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि सभी को धन्यवाद! दो महीने के मिशन के बाद नासा के अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौट आए हैं।
नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने ट्वीट किया कि इस दौरान मौसम शानदार रहा। इस कैप्सलू में सवार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक पायलट डग हर्ले ने रेडियो पर बातचीत में कहा कि यह वास्तव में हमारे लिए सम्मान की बात है।
इससे पहले वह पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने साथ ही पैराशूट इस्तेमाल करने में सफल रहा था। स्पेसएक्स और नासा का 45 वर्ष में पहली बार किसी अंतरिक्ष यात्री सीधे समुद्र में उतारा है। वर्ष 2011 के बाद अमरीका ने पहली बार कोई मानव मिशन अंतरिक्ष में भेजा है।