Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामले - Sabguru News
होम Breaking देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामले

देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामले

0
देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामले
523367 deaths and 2767274 lakh infected with corona in india
Corona infects exceed 18 lakhs in India
Corona infects exceed 18 lakhs in India

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गयी है और देश में सोमवार को लगातार पांचवें दिन इस संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामले दर्ज किये।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 52,972 मामले दर्ज किये गये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18,03,696 पर पहुंच गयी। अब तक 38,135 लोगों की इससे मौत हो चुकी है और कुल 11,86,203 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि देश में इस समय कोरोना वायरस के 579357 सक्रिय मामले हैं।

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की जांच के लिए 3,81,027 नमूनों का परीक्षण किया गया। देशभर में अब तक दो करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दो अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में 3,81,027 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 2,02,02, 858 हो गयी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) आपातकालीन स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल रयान ने पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस की सर्वाधिक जांच करने को लेकर भारत की प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा, भारत ने सैंपलिंग पर अच्छा काम किया है और अब तक 20 टेस्ट कर लिये हैं, जो प्रतिदिन औसतन डेढ़ लाख पड़ता है। भारत ने परीक्षण का विस्तार करने और चिकित्सकों को परीक्षण का अनुरोध करने के लिए अधिक से अधिक स्वतंत्रता की अनुमति देने का अंतिम दिनों में कदम उठाया है। इसके लिए कोविड नैदानिक प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण करने के साथ-साथ परीक्षण की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। निश्चित रूप से भारत इस मामले में आगे निकलने के लिए दृढ़ संकल्प है।

भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की जाने वाली कोरोना वायरस के टीके ‘कोविशील्ड’ के लिए भारत में दूसरे और तीसरे चरण के मानव परीक्षण की मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी कि डीसीजीआई ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तथा दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन के भारत में दूसरे तथा तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को मंजूरी प्रदान कर दी है।

पुणे स्थित सेरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्राजेनेका के साथ कोविशील्ड के उत्पादन का समझौता किया है। समझौते के मुताबिक सेरम इंस्टीट्यूट भारत में तथा अन्य निम्न तथा मध्यम आय वर्ग वाले देशों में कोविशील्ड की आपूर्ति करेगा। इंस्टीट्यूट इसी माह देशभर में तीसरे चरण का मानव परीक्षण शुरू करेगा।

ऑक्सफोर्ड के इस टीके के लिए दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण फिलहाल ब्रिटेन में चल रहा है। ब्राजील में इसका तीसरे चरण का मानव परीक्षण तथा दक्षिण अफ्रीका में पहले तथा दूसरे चरण का मानव परीक्षण चल रहा है।

कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 677 की कमी हुई है जिससे सक्रिय मामले 1,48,843 रह गये तथा 260 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 15,576 हो गया। इस दौरान 9926 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,76,809 हो गयी। देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में इस अवधि में मरीजों की संख्या 1371 बढ़ी है और यहां अब 74,598 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 84 बढ़कर 2496 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक कुल 57,725 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामले बढ़कर 56,998 हो गये हैं तथा 4132 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1,96,483 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 74,404 हो गयी और 1474 लोगों की मौत हुई है। यहां 82,886 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 38,023 सक्रिय मामले हैं तथा इस महामारी से 1730 लोगों की मौत हुई है जबकि 53,168 मरीज ठीक हुए हैं।

देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 21,108 सक्रिय मामले हैं तथा 1678 लोगों की मौत हुई है, अब तक वहां 52,730 लोग स्वस्थ हुए हैं।

सक्रिय मामलों में इसके बाद बिहार का स्थान है, जहां यह संख्या 20,306 हो गयी है। राज्य में 329 लोगों की मौत हुई है जबकि 36,389 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 18,547 सक्रिय मामले हैं और 540 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि 47,590 लोग इस महामारी से ठीक हुए थे।

मरीजों के बढ़ते मामले में इसके बाद बिहार का स्थान है और वहां सक्रिय मामले 20,306 हो गये हैं तथा 329 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 36,389 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 14,572 हो गये हैं तथा 2486 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 46,504 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ गयी है और यहां मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन घट रही है। राजधानी में सक्रिय मामले घटकर 10,356 रह गये हैं। संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4004 हो गयी है तथा यहां अब तक 1,23,317 मरीज रोग मुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 886, राजस्थान में 703, हरियाणा में 433, पंजाब में 423, जम्मू-कश्मीर में 396, ओडिशा में 197, झारखंड में 118, असम में 105, उत्तराखंड में 86, केरल में 82, छत्तीसगढ़ में 58, पुड्डुचेरी में 52, गोवा में 53, त्रिपुरा में 27, चंडीगढ़ में 19, हिमाचल प्रदेश में 14 , अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में आठ, लद्दाख और मणिपुर में सात-सात, मेघालय और नागालैंड में पांच-पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर-नागर हवेली और दमन-दीव में दो-दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है।