जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 551 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 46 हजार को पार गई वहीं आठ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या भी बढ़कर 727 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हजार 86 हो गई। अजमेर में तीन, अलवर में दो, करौली, सीकर और अन्य राज्य से आए एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में मृतकों की संख्या 927 हो गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 95 मामले भीलवाड़ा में सामने आए हैं। इसी तरह अलवर 85, कोटा 73, पाली 72, बीकानेर 55, जयपुर 43, बाडमेर 37, उदयपुर 32, डूंगरपुर 24, बारां 17, चुरु 11, जैसलमेर एवं बांसवाड़ा में तीन-तीन नए मामले सामने आए। इसके अलावा नए मामलों में एक मामला राज्य के बाहर के व्यक्ति का शामिल हैं।
इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5841 पहुंच गई। इसी तरह अलवर में 4458, बाडमेर 1582, बीकानेर 2201, कोटा 2158, उदयपुर 1397, पाली 2824, जैसलमेर 205, डूंगरपुर 642, चूरु 694, भीलवाड़ा 797, बारां 198 एवं बांसवाड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 223 हो गई। राज्य के बाहर के संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 189 हो गई।
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 15 लाख 84 हजार 925 सैंपल लिए गए जिनमें 15 लाख 38 हजार 352की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 467 की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में अब तक 32 हजार 157 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 30 हजार 568 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं।