जोधपुर/जयपुर। जोधपुर सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी 1992 में जोधपुर से गए कार सेवा जत्थे में अयोध्या गए थे। अयोध्या में रामलला को भव्य मंदिर के भूमि पूजन पर शेखावत ने प्रसन्नता जताई और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रण आज पूरा हुआ।
कार सेवा जत्थे की अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि अवधपुरी में प्रभु राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का स्वप्न असंख्य आंखों ने देखा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने पर कहा कि आज मुझ जैसे लाखों भक्तों के विश्वास की जीत का आधार रखे जाने के हर्ष और उल्लास को शब्दों में वर्णित करना असंभव प्रतीत हो रहा है।
प्रभु राम हमारे हृदयों में तो विराजमान हैं ही, परंतु अब वे अपनी जन्मभूमि पर भी साक्षात विराज मान हो जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने पांच अगस्त को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय दिवस बताया और सभी भारतवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा और संरक्षण के लिए सदा कटिबद्ध है।