सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी प्रेषित करने के चलते अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक चुनाव अभियान के ट्विटर अकॉउंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
ट्रंप के आधिकारिक चुनाव अभियान के अकॉउंट से दरअसल एक वीडियो पोस्ट की गयी थी जिसमें फॉक्स न्यूज़ के साथ साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा था कि छोटे बच्चे कोरोना वायरस से लगभग सुरक्षित है।
ट्विटर के प्रवक्ता निक पाकिलो ने ट्वीट कर कहा कि आधिकारिक टीमट्रम्प अकॉउंट का मूल ट्वीट कोविड 19 को लेकर ट्विटर पर गलत सूचना के नियमों का उल्लंघन है जिसे हटाने की आवश्यकता है। इसके बाद हालांकि चुनाव अभियान के आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से उस वीडियो को हटा लिया गया जिसके बाद अकॉउंट सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया।
इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने इसी से संबंधित कारणों के चलते डोल्ड ट्रंप के आधिकारिक पेज से इसी तरह के वीडियो को हटा दिया था।