अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के मांगलियावास थाने क्षेत्र में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई जिससे लाखों रुपए के माल के नुकसान का अनुमान है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाईपास नसीराबाद रोड पर पहले टोल नाके के पास स्थित कलर व केमिकल की फैक्ट्री विश्वकर्मा पन्नी फैक्ट्री में दोपहर बाद भीषण आग लग गई और देखते ही देखते फैक्ट्री के ऊपर आसमान काले धुएं में तब्दील हो गया। आग इतनी भीषण रही कि धुएं के कारण दूर दूर तक कुछ भी दिखाई नहीं दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले फैक्ट्री के गोदाम में आग लगी जिसने धीरे धीरे अपना विकराल रूप ले लिया। चार-पांच से ज्यादा दमकल गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी हुई है। मौके पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं।
खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण करने के प्रयास चल रहे है। आग से फिलहाल किसी की जान जाने के समाचार नहीं है लेकिन लाखों रुपए के माल के नुकसान की संभावनाएं जताई जा रही है जिसका आंकलन भी अभी बाकी है। आग किन कारणों से लगी इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।