अजमेर। भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को भोपों का बाड़ा स्थित श्मशान पर सिविल लाइन थाना अधिकारी अरविंद चारण के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुनार बंसल, अजमेर महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद सबा खान, पूर्व पार्षद आशा तुरुवाल के नेतृत्व में श्मशान परिसर मे छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गए तथा उनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड भी लगाए।
महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने श्मशान में श्रमदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए निर्धन, असहाय, दिहाड़ी मजदूर एवं जरूरतमंदों को 200 मास्क वितरित किए गए।
इस अवसर पर नरेंद्र तुनवाल, राव तुषार सिंह यादव, इमरान खान, सुनील बोयत, संजय जैदिया, दीपक रील, मोहित चौहान, सौरभ महावर, तुषार टाक, राहुल चौहान, मनीष कटारिया, भावेश महावर, मनीष चौहान, अरुण डेनवाल, रितेश डेनवाल आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए वृक्षारोपण एवं श्रमदान किया।