कोटा। राजस्थान के कोटा में देर रात तक मोबाइल चलाने से रोकने पर एक किशोरी के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा शहर के लाडपुरा क्षेत्र के जाकिर हुसैन की सोलह वर्षीय पुत्री जबिता शनिवार की देर रात तक मोबाइल को चलाए हुए थी। इसको लेकर उसके परिजनों ने उसे डांटते हुए मोबाइल बंद कर सो जाने को कहा।
परिजनों की डांट किशोरी को इस कदर अखरी कि उसने दूसरे कमरे में जाकर जहर खा लिया। कुछ देर बाद वह घबराकर चीखने लगी। उसका शोर सुनकर घबराए हुए परिवार के लोग उसे एमबीएस अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया।
कुन्हाडी में एक युवक ने की आत्महत्या
कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में एक युवक के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया हैं।पुलिस ने बताया कि कुल्हाड़ी की बजरंगपुरा क्षेत्र में रहने वाले युवक महेश (24) का शव आज सुबह अपने मकान के टीन शेड की छत पर कपड़े के फंदे से लटक पाया गया।
उसके परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर आये जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। युवक के आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।